मंगलवार को हनुमान जी की पूजा की जाती है और वे परम राम भक्त हैं ये बात हर कोई जानता है। अत इस दिन राम मंत्र के साथ करें बजरंगबली की पूजा।
मंगल को पूजा से मिलता है शुभ फल
माना जाता है कि हनुमान जी का जन्म मंगलवार के दिन ही हुआ। अत: इस दिन उनकी पूजा का विशेष महत्व होता है। हनुमान जी एक सहज प्रसन्न होने वाले देव हैं। अपनी दिनचर्या का कोई भी कार्य करते हुए भी यदि उनके नाम का स्मरण किया जाए तो इतने मात्र से ही आपके सारे संकट दूर हो जाते हैं। ऐसा कहा जाताहै कि जो भी भक्त श्री हनुमान जी का नाम स्मरण कर लेता है वह भय से मुक्ति प्राप्त कर लेता है और उसके बुद्धि, यश, शौर्य, साहस और आरोग्य में वृद्धि होती है।
जपें राम नाम
हनुमान जी की पूजा करने की सामान्य विधि तो आप पहले ही जान चुके हैं, परंतु कोई कष्ट बहुत ज्यादा सता रहा हो ये विशेष उपाय करके उनसे मुक्ति पा सकते हैं। जैसे मंगलवार को रात के समय हनुमान जी के समक्ष मिट्टी के पात्र में तेल का दीपक जलायें। हर मंगलवार और को हनुमान जी की पूजा करने का विधान तो है ही। उसमें भी आराधना करते समय यदि श्री राम के नीचे दिए मंत्र का जाप भी किया जाए तो शीघ्र ही उत्तम एवं शुभ फलों की प्राप्ति होती है। ऐसा माना जाता है। मंत्र इस प्रकार है: ऊं राम ऊं राम ऊं राम। इस के जाप के बाद श्रीराम स्तुति और आरती भी करें। इसके प्रभाव से किसी भी संकट में हनुमान संकटमोचक बन रक्षा करते हैं और सुख, सौभाग्य का आर्शिवाद देते हैं।
By
Daily Unisoft
For Patnership mail us
Dailyunisoft@yahoo.com
Address
Oppsite side of Jhurkuria more Bhagalpur Bihar 813210
For Any Other Question mail us
Dailyunisoft@yahoo.com
Thanks
© DailyUniSoft
Comments
Post a Comment