मंगल को करें हनुमान जी पूजा के साथ चालीसा का पाठ बजरंगबली करेंगे भय मुक्‍त

ऐसी मान्यता है कि हनुमान जी का जन्म मंगलवार को हुआ, इसलिए दिन उनकी पूजा का विशेष महत्व है। पूजा के साथ हनुमान चालीसा का पाठ भी अवश्‍य करें।
मंगलवार को करें हनुमान जी की पूजा
वैसे तो लोग शनिवार को भी हनुमान जी की पूजा करते हैं, किंतु मंगलवार का दिन श्री हनुमान के नाम पर समर्पित है। इस दिन हनुमान जी की पूजा करना अत्‍यंत लाभदायक माना जाता है। मंगलवार को हनुमान जी की पूजा करने से दुख, दर्द और बीमारियों से मुक्‍ति मिलती है। साथ ही इस दिन पूजा के दौरान हनुमान चालीसा का पाठ भी अवश्‍य करना चाहिए। ये चालीसा कोई मंत्र तो नहीं है पर इससे होने वाले लाभ के चलते भक्‍त इसे मंत्रों से कम भी नहीं मानते। 

ऐसे करें पूजा 
मंगलवार को प्रात काल उठ कर नित्‍य क्रियाओं से निवृत्‍त हो कर और स्‍नान करके शुद्ध हो जायें। इसके बाद मंदिर या घर में हनुमान की तस्‍वीर या मूर्ती पर जल चढ़ा कर उस पर रोली चावल और पुष्‍प चढ़ायें। फल और मिष्‍ठान से भोग लगायें। इसके बाद ॐ राम ॐ राम ॐ राम मंत्र का जाप करें और श्रीराम की स्‍तुति करें। राम जी की पूजा करने से हनुमान जी अत्‍यंत प्रसन्‍न होते हैं क्‍योंकि वे श्री राम के परम भक्‍त हैं। इसके बाद शुद्ध अंतकरण से हनुमान चालीसा का पाठ अवश्‍य करें। इससे आपको बहुत लाभ होगा। 
हनुमान चालीसा के पाठ से होते हैं ये लाभ
हनुमान चालीसा के पाठ से इंसान भयमुक्‍त हो कर मन से मजबूत हो जाता है ऐसा विद्धानों का मानना है। साथ ही हनुमान चालीसा का पाठ बुरी आत्‍माओं के भय से मुक्‍त कराता है। ऐसी मान्‍यता है कि हनुमान चालीसा के पाठ से शनि की साढ़े साती का प्रभाव भी कम हो जाता है। कहते हैं कि रात्रि में 8 बार हनुमान चालीसा पड़ने से पापों से मुक्‍ति मिलती है। साथ ही अगर आप के तरक्‍की के मार्ग में बाधा आ रही है तो हनुमान चालीसा के पाठ से ये बाधायें दूर होती हैं और आप अपने प्रयास में सफल होते हैं। 
By
Danik Guruji

Comments